न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- वाट्सएप्प में यूजर्स की मांग व जरूरत के हिसाब से लगातार नए फीचर को शामिल किया जा रहा है. इनमें से कुछ का इस्तेमाल लोग नहीं करते वहीं कुछ को इसकी जानकारी भी नहीं होती. इन पांच लेटेस्ट फीचर को आप आज से कर सकतें हैं इस्तेमाल
ग्रुप में व्यक्तिगत रुप से कर सकते हैं मैसेज
किसी भी ग्रुप मे किसी खास व्यक्ति को अपना मैसेज व्यक्तिगत रुप में भेज सकते हैं. मैसेज सिर्फ उस व्यक्ति को दिखेगा जिसे आप भेजे हैं. और बाकि ग्रुप के किसी मेंबर्स को नहीं दिकेगा.
30 सेकेंड तक का ऑडियो क्लिप लगा सकते हैं.
नए फीचर से आप स्टेटस में 30 सेकेंड तक का ऑडियो क्लिप भी लगा सकते हैं. इससे आप अपने मन की बात को किसी दूसरे तक पहुंचा सकते हैं.
नंबर बिना सेव किए कर सकते हैं चैट
अब आप किसी का नंबर सेव किए ही उनसे चैट पर बात कर सकते हैं. इसके लिए QR Code स्कैन करना होगा, या फिर वाट्सएप्प लिंक भेजना होगा.
होमस्क्रीन पर कर सकते हैं चैट
किसी भी फेवरेट कॉन्टैक्ट को होम स्क्रीन पर चैट कर सकते हैं. इसके जरिए आप अपने फेवरेट चैट को आसानी से और जल्दी खोल कर देख सकते हैं.