न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बारिश का मौसम आते ही मच्छरों की तादाद बढ़ते जाती है. लेकिन फिर कुछ लोग ऐसे होते हैं जिसे मच्छर अधिक काटते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिसे कम मच्चर काटते हैं. दरअसल इसके पीछे साइंटिफिक कारण जिम्मेवार होते हैं. मच्छर आदमी के शरीर से आने वाले एक विशेष प्रकार के गंध से अट्रैक्ट होता है. मानव के स्कीन व पसीने में कुछ कंपाउंड पाए जाते हैं, जो खास तरह के महक पैदा करते हैं. इंसान के स्कीन व पसीने में लैक्टिक एसिड, अमोनिया जैसे कंपाउंड मच्छरों को ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं.
बताया जाता है कि काला व गहरे रंग के कपड़े पहनने पर मच्छर ज्यादा अट्रैक्ट होते हैं. साथ ही जिस इंसान की बॉडी ज्यादा हीट प्रॉड्युस करती है ऐसे लोगों को मच्छर ज्यादा काटती है. महिला प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर हीट रहता है जिससे ज्यादा मच्छर काटते नजर आते हैं.
कई रिसर्च के अनुसार O ब्लड ग्रुप वाले इंसान को मच्छर ज्यादा काटते हैं. जो लोग शराब या अल्कोहल का सेवन ज्यादा करते हैं, उन्हें भी मच्छर ज्यादा काटते हैं. शराब में इथेनॉल की मात्रा ज्यादा होती है, इसकी खुशबू मच्छरों को ज्यादा अट्रैक्ट करती है. यही कारण है कि शराब पीने वालों को मच्छर ज्यादा काटते नजर आती है.