न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मध्य प्रदेश के खरगौन से एटीम संबंधित एक रोचक मामला सामने आ रहा है. जहां एक 16 साल के बच्चे ने किसी दूसरे के एटीएम कार्ड से पैसे निकाल कर घर आया तो पिताजी ने पहले उसे फटकार लगाई फिर पैसे को थाने में जाकर जमा करवाई. पिता पुलिस इंचार्ज को बेटे के पास जो भी 25,500 रुपए था सारा पैसा जमा करवा दिया. एटीएम में कई बार लोग एटीएम कार्ड भूल जातें हैं. जब हर्ष ने एटीम मे कार्ड देखा तो दो बार ट्राय करने पर पासवर्ड मैच कर गया, और इसी से उसने लगभग 25 हजार की राशि निकाल ली. बच्चे ने पिता को जाकर सारी बातें बता दी. पिता ने पहले बेटे की बात सुन उसे डांटा फिर पैसा ले जाकर थाने में जमा करवा दिया. आसान पासवर्ड होने के चलते बच्चे ने नादानी में ट्राय किया था और पासवर्ड मैच कर गया.
ये भी पढ़ेंः- फर्जी इंस्पेक्टर बन कई लड़कियों से किया सेक्स, शादी के दौरान खुला पोल मंडप से हुआ फरार