न्यूज़11 भारत
मथुरा/डेस्क: प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है, जिससे साधु-संतों और श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश फैल गया है. मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के सतना जिले के युवक शत्रुघ्न सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, "मेरे घर की बात करता तो प्रेमानंद हो या कोई और, मैं उसकी गर्दन उतार देता." युवक ने खुद को पत्रकार बताया है.
यह धमकी संत प्रेमानंद महाराज के उस वायरल वीडियो के बाद आई, जिसमें उन्होंने युवाओं को गलत आदतों और आधुनिक रिश्तों के चलन से बचने की सलाह दी थी. युवक की पोस्ट को लेकर मथुरा के साधु-संतों में तीव्र नाराजगी है. धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि ऐसी भाषा निंदनीय और समाज को भड़काने वाली है. वहीं श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी बाबा ने कहा कि "हम प्रेमानंद महाराज की सुरक्षा के लिए जान देने को तैयार हैं."
महंत रामदास महाराज ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि साधु-संतों को धमकी देना धर्म विरोधी कृत्य है और समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. पुलिस प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.