Sunday, Aug 3 2025 | Time 05:20 Hrs(IST)
देश-विदेश


PM मोदी की सुरक्षा में पहली बार दिखेंगी कोई महिला अफसर, आइए जानते हैं आखिर कौन है इंस्‍पेक्‍टर Adaso Kapesa?

PM मोदी की सुरक्षा में पहली बार दिखेंगी कोई महिला अफसर, आइए जानते हैं आखिर कौन है इंस्‍पेक्‍टर Adaso Kapesa?

न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः- पीएम मोदी की एक तस्वीर इन दिनो सोशल मीडिया में खुब वायरल हो रही है, इसमें पीएम की सुरक्षा में एक महिला अफसर दिख रही है, यह पहला बार हुआ है जब पीएम की सुरक्षा में एक महिला अफसर को देखा गया है. ऐसे हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि आखिर ये महिला अफसर है कौन, महिला को एसपीजी को तौर पर पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात किया गया है. इनकी चर्चा केवल मणिपुर ही नहीं बल्कि पूरे देश में है. असल में पीएम की ये तस्वीर यूनाइटेड किंगडम आधिकारिक यात्रा के दौरान की है. बता दें कि ये महिला अफसर का नाम अदासो कपेसा बताया जा रहा है. फिलहाल ये महिला स्‍पेशल प्रोटेक्‍टशन ग्रुप (एसपीजी) में डेप्यूटेशन पर तैनात हैं. एसपीजी में आने से पहले महिला पिथौरागढ़ में तैनात सशस्त्र सीमा बल की 55वीं बटालियन में कार्यरत थी. यहां आने के बाद उन्हे स्‍पेशल कमांडो का प्रशिक्षण दिया गया. 
 
बता दें कि पीएम की सुरक्षा में तैनात महिला मणिपुर के सेनापति जिले के कैबी गांव की रहने वाली है. अदासो कपेसा का ये सफर आसान नहीं था. बचपन से ही महिला एक बड़ा सपना देखते आई थी. इनके गांव में बुनियादी सुविधाओं की भी कमी थी. लेकिन इच्छाशक्ति व लगनशीलता ने उन्हे इस मुकाम तक पहुंचा दिया. 
 
एसपीजी में शामिल होगा साधारण बात नहीं 
बता दें कि एसपीजी में शामिल होना कोई आसान बात नहीं है. यह ऐसा सुरक्षाबल है जहां केवल सर्वश्रेष्ठ को ही चुना जाता है. शारीरिक मजबूती, कठिन परिश्रम, हर समय सतर्क रहने की क्षमता इस सुरक्षा की मांग है. कपेसा ने न सिर्फ इन सारी डिमांडों को पुरा किया बल्कि एक नया इतिहास भी रचा है. देश की पहली महिला है जिन्हे इस तरह की जिम्मेवारी मिली है. पूर्वोत्तर भारत की बढ़ती ताकत को दर्शाती है. 
 
 
 

अधिक खबरें
कुछ लोगों को ज्यादा मच्छर काटता है कुछ लोगों को कम आखिर ऐसा क्यों? आइए जानते हैं..
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 8:26 PM

बारिश का मौसम आते ही मच्छरों की तादाद बढ़ते जाती है. लेकिन फिर कुछ लोग ऐसे होते हैं जिसे मच्छर अधिक काटते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिसे कम मच्चर काटते हैं.

PM मोदी की सुरक्षा में पहली बार दिखेंगी कोई महिला अफसर, आइए जानते हैं आखिर कौन है इंस्‍पेक्‍टर Adaso Kapesa?
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 7:45 AM

पीएम मोदी की एक तस्वीर इन दिनो सोशल मीडिया में खुब वायरल हो रही है, इसमें पीएम की सुरक्षा में एक महिला अफसर दिख रही है,

प्रख्यात संत प्रेमानंद जी महाराज को जान  से मारने की धमकी, सतना जिले के युवक ने किया फेसबुक पोस्ट
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 7:13 PM

प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है, जिससे साधु-संतों और श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश फैल गया है. मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के सतना जिले के युवक शत्रुघ्न सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, "मेरे घर की बात करता तो प्रेमानंद हो या कोई और, मैं उसकी गर्दन उतार देता." युवक ने खुद को पत्रकार बताया है.

US vs Russia Crude Oil: ट्रंप का दबाव, कच्चे तेल की कीमतों में हो सकती है बढ़ोत्तरी, महंगाई बढ़ने के आसार..
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 4:59 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रसिया युक्रेन वार को लेकर हर तरीके से रुस पर दबाव बनाना शुरु कर दिया है. रुस के आसपास दो न्यूक्लियर पनडूब्बी को तैनात कर दिया है. इसको लेकर दोनों देशों के बीच तनाव कापी बढ़ गया है. वहीं बुधवार को ट्रंप ने भारत को उपर भी टैरिफ लगाने की बात कही थी. बताया जा रहा है कि भारत रुस से कच्चा तेल व हथियार खरीदता है और अमेरिका चाहता है कि रुस से भारत आयात करना बंद कर दे.

पूर्व लोकसभा सांसद प्रज्वल रेवन्ना को आजीवन कारावास की सजा, दुष्कर्म केस में ठहराया गया था दोषी
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 4:50 PM

कर्नाटक के हासन जिले के होलेनरसीपुरा स्थित एक फार्महाउस में घरेलू सहायिका से दुष्कर्म के मामले में जन प्रतिनिधियों की विशेष अदालत ने जेडीएस के निष्कासित नेता और पूर्व लोकसभा सांसद प्रज्वल रेवन्ना को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. जेडीएस के निष्कासित नेता और पूर्व लोकसभा सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. अदालत ने कहा कि पीड़िता को 7 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा.