न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- पीएम मोदी की एक तस्वीर इन दिनो सोशल मीडिया में खुब वायरल हो रही है, इसमें पीएम की सुरक्षा में एक महिला अफसर दिख रही है, यह पहला बार हुआ है जब पीएम की सुरक्षा में एक महिला अफसर को देखा गया है. ऐसे हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि आखिर ये महिला अफसर है कौन, महिला को एसपीजी को तौर पर पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात किया गया है. इनकी चर्चा केवल मणिपुर ही नहीं बल्कि पूरे देश में है. असल में पीएम की ये तस्वीर यूनाइटेड किंगडम आधिकारिक यात्रा के दौरान की है. बता दें कि ये महिला अफसर का नाम अदासो कपेसा बताया जा रहा है. फिलहाल ये महिला स्पेशल प्रोटेक्टशन ग्रुप (एसपीजी) में डेप्यूटेशन पर तैनात हैं. एसपीजी में आने से पहले महिला पिथौरागढ़ में तैनात सशस्त्र सीमा बल की 55वीं बटालियन में कार्यरत थी. यहां आने के बाद उन्हे स्पेशल कमांडो का प्रशिक्षण दिया गया.
बता दें कि पीएम की सुरक्षा में तैनात महिला मणिपुर के सेनापति जिले के कैबी गांव की रहने वाली है. अदासो कपेसा का ये सफर आसान नहीं था. बचपन से ही महिला एक बड़ा सपना देखते आई थी. इनके गांव में बुनियादी सुविधाओं की भी कमी थी. लेकिन इच्छाशक्ति व लगनशीलता ने उन्हे इस मुकाम तक पहुंचा दिया.
एसपीजी में शामिल होगा साधारण बात नहीं
बता दें कि एसपीजी में शामिल होना कोई आसान बात नहीं है. यह ऐसा सुरक्षाबल है जहां केवल सर्वश्रेष्ठ को ही चुना जाता है. शारीरिक मजबूती, कठिन परिश्रम, हर समय सतर्क रहने की क्षमता इस सुरक्षा की मांग है. कपेसा ने न सिर्फ इन सारी डिमांडों को पुरा किया बल्कि एक नया इतिहास भी रचा है. देश की पहली महिला है जिन्हे इस तरह की जिम्मेवारी मिली है. पूर्वोत्तर भारत की बढ़ती ताकत को दर्शाती है.