अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- झारखंड के कल्याण मंत्री श्री चमरा लिंडा ने रविवार को बुंडू स्थित आदिवासी छात्रावास का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और जरूरतों की जानकारी ली. मंत्री के साथ तमाड़ के विधायक श्री विकास कुमार मुंडा भी उपस्थित रहे.
मंत्री लिंडा ने छात्रावास में साफ-सफाई, भोजन, पेयजल, रहन-सहन की व्यवस्था समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने छात्रों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई-लिखाई, किताबों की उपलब्धता और शैक्षणिक जरूरतों पर भी जानकारी प्राप्त की.
छात्रों द्वारा उठाई गई समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीब और आदिवासी छात्रों के कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. किसी भी स्तर पर सुविधाओं की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मौके पर मौजूद तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने भी छात्रों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या को सरकार तक पहुँचाया जाएगा और समाधान सुनिश्चित किया जाएगा.