अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के जननायक और जनजातीय समाज के गौरव धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर एक भव्य और ऐतिहासिक आयोजन रांची में आयोजित किया जा रहा है. संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से कलिंगा भारती फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा यह कार्यक्रम 11 मई 2025 को रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में 'गौरव दिवस' के रूप में मनाया जाएगा.
इस आयोजन का उद्देश्य धरती आबा बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष और उनके अद्वितीय योगदान को जन-जन तक पहुँचाना है. साथ ही, यह जनजातीय समाज की सांस्कृतिक विरासत और पहचान को राष्ट्रीय मंच पर प्रतिष्ठित करने का भी एक सशक्त प्रयास है.
आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य संयोजक डॉ. राजाराम महतो ने कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक गतिविधियाँ, जैसे जनजातीय लोकनृत्य, चित्र प्रदर्शनी, नाट्य मंचन एवं विचार गोष्ठियाँ आयोजित की जाएंगी.
इस संदर्भ में डॉ. महतो ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री रघुवर दास को आमंत्रण पत्र भेंट किया. इस अवसर पर विंग कमांडर ज्ञानेश्वर सिंह, पोखलाल चौधरी, अशोक महतो तथा राज कुमार भी उपस्थित रहे. श्री दास ने इस आयोजन को झारखंड और देश के लिए गौरव की बात बताते हुए अपनी उपस्थिति की सहमति दी.
कार्यक्रम में देशभर से इतिहासकार, सांस्कृतिक विद्वान, जनजातीय प्रतिनिधि और युवा प्रतिभाग करेंगे. आयोजक मंडल का मानना है कि ‘गौरव दिवस’ धरती आबा के आदर्शों को नई पीढ़ी से जोड़ने में एक प्रेरणादायक भूमिका निभाएगा.