झारखंडPosted at: मई 04, 2025 वक्फ विधेयक के खिलाफ मुस्लिम समाज का डोरंडा स्थित उर्स मैदान में प्रदर्शन, बड़ी संख्या में लोग शामिल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के डोरंडा स्थित उर्स मैदान में वक्फ विधेयक 2025 के खिलाफ मुस्लिम समाज जमा हो रहें है. वक्फ विधेयक के विरोध सभा में पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता बंधु तिर्की भी डोरंडा उर्स मैदान पहुंचे. झारखंड के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग प्रदर्शन में शामिल होने डोरंडा उर्स मैदान पहुँच रहे हैं . केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए वक्फ विधेयक 2025 को रद्द करने की मांग जोर पकड़ रही है.
मुस्लिम समुदाय इस विधेयक को "काला कानून" बताते हुए इसे संविधान विरोधी बता रहा है. विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों पर मुस्लिम समुदाय के अधिकार को खत्म करने की साजिश है. विरोध सभा में धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं. धीरे-धीरे डोरंडा के उर्स मैदान में प्रदर्शनकारियों की भीड़ बढ़ रही है.