न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर में ठंड का कहर जारी है. घने कोहरे और शीतलहर से अब भी लोगों को निजात नहीं मिली है. राजधानी दिल्ली सहित देश के उत्तरी राज्य में कोहरे और ठंड का डबल अटैक है. IMD के रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिनों तक ठंड अपना विकराल रूप दिखाएगी. इसे लोगों को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ेगा.
राजधानी दिल्ली समेत बाकी राज्यों का हाल
दिल्ली में आज भी घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी स्तर काफी कम रहा है. इधर भी ठंड का प्रकोप जारी है. बता दे, दिल्ली में अधिकतम तापमान गिरने की वजह से ठंड से और कंपकंपी बढ़ गई है. बात करें, दूसरे राज्यों की तो उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंड का सितम बरकारा है. वहीं, आज यूपी में पारा गिरा हैं, और कुछ हिस्सों में घने कोहरे से विजिबिलिटी भी न के बराबर है. वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो बिहार में शीतलहर टाटा बाय-बाय कहने को राजी नहीं है. IMD ने बताया है की इधर 29 जनवरी तक शीतलहर का कहर जारी रहेगा.
बता दें, राज्य जैसे हरियाणा व पंजाब में आज भी कोल्ड डे रहा. IMD में पंजाब शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. चंडीगढ़, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा,और मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज भी घना कोहरा छाया रहा. इस वजह से यातायात सेवाओं पर भी रोक लगी.