न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्रतिष्ठा के दिन फिरोजाबाद के एक मुस्लिम महिला ने अपने जन्मे बच्चे का नाम भगवान राम के नाम पर रखा. बता दें, यह मामला संभल जिले के चंदौसी का है. इधर, अस्पताल के प्रसूति कक्ष में भगवान राम का एक छोटा मंदिर बनाया गया है. फिरोजाबाद के महिला अस्पताल में एक मुस्लिम परिवार में जन्मे नवजात (बेटा) का नाम 'राम रहीम' रखा गया है. महिला अस्पताल के प्रभारी मुख्य डॉक्टर अधीक्षक डॉ. नवीन जैन ने कहा की 'गर्भवती महिला का नाम फरजाना है और आज उसने एक बच्चे को जन्म दिया है. नवजात का नामकरण उसकी दादी हुस्न बानो ने किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार (22 जनवरी) को गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी से पहले प्रभु श्रीराम के दर्शन कराए गए. बताया गया कि हिंदू गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी से पहले श्री राम की पूजा कराई जा रही है और उन्हें हनुमान चालीसा का पाठ भी पढ़ा. रिपोर्ट्स के अनुसार 22 जनवरी के दिन टोटल 6 बच्चों ने जन्म लिया. इन नवजात शिशु में से 3 लड़के हैं और कुछ बच्चियां है. वहीं बेबी बॉय का नाम भगवान राम के नाम रखा गया और बेबी गर्ल का नाम जानकी और सीता माता के नाम रखा गया.
भदोही जिला हॉस्पिटल में जन्मे 33 बच्चे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर कई गर्भवती महिलाओं ने उनसे डिलीवरी कराने का आग्रह किया था. वहीं, भदोही जिला अस्पताल में 33 बच्चों का जन्म हुआ. बता दें, वहां के मुख्य डॉक्टर अधिकारी संतोष कुमार चक ने बताया कि इनमें से कई माताओं ने अस्पताल प्रशासन से डिलीवरी की डेट 22 जनवरी देने की इच्छा जताई थी, ताकि वे सभी खुद को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से जोड़ सकें और उनके बच्चों की जान बचाएं. इसका नाम राम या सीता के नाम पर रख सकते है.