देश-विदेशPosted at: अगस्त 15, 2025 जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से मरने वालों की संख्या 60 पहुंची, 100 से ज़्यादा लोग घायल
पीएम और जम्मू-कश्मीर सीएम ने हर सम्भव सहायता का दिया आश्वासन
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले में गुरुवार को बादल फटने के बाद आयी आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को 100 से ज़्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. बचाव दल जहां-तहां बिखरे मलबे में फंसे लोगों को ढूंढने में जुटे हुए हैं. उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने पीड़ितों को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने भी केंद्रीय सहायता देने का आश्वासन दिया है.
इस बीच, खराब मौसम के कारण, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम हेलीकॉप्टर उतारकर सड़क मार्ग से घटनास्थल पर पहुंची है. सेना, राष्ट्रीय राइफल्स के जवान, पुलिस, सहायक आपदा राहत बल और नागरिक एजेंसियां भी राहत और बचाव में जी-जान से लगे हुए हैं.