न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में लाल किले के प्राचीर से देशवासियों को सम्बोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया कि इस दीपावली पर जीएसटी में कटौती का तोहफा देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों का दिवाली पर अनावरण किया जाएगा, जिसके तहत आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स कम होंगे और एमएसएमई, स्थानीय विक्रेताओं और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी
प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद वित्त मंत्रालय का भी बयान भी आ गया है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बताया कि जीएसटी स्ट्रक्चर अब 4 स्लैब वाली नहीं, बल्कि 2 स्लैब वाली होगी. वित्त मंत्रालय ने साथ ही कुछ चुनिंदा उत्पादों और सेवाओं के लिए विशेष दर का भी प्रस्ताव रखा है. याद दिला दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट सत्र में इस बात का ऐलान किया था कि सरकार नेक्सट जनरेशन के जीएसटी सुधारों की योजना पर काम कर रही है. इस सुधार का उद्देश्य रोजमर्रा की वस्तुओं पर जीएसटी कम करके आम जनता को उसका सीधा लाभ पहुंचाना. वित्त मंत्रालय ने साथ में यह भी कहा कि नई व्यवस्था के तहत कुछ विशेष वस्तुओं पर विशेष दरें भी लगाई जा सकती हैं.
सूत्रों के मुताबिक, नई जीएसटी दरें 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत में होंगी. मगर विशेष वस्तुओं के तहत लग्जरी और हानिकारक वस्तुओं के लिए 40 प्रतिशत की स्पेशल दर रहेगी. मगर हां,पेट्रोल औरडीजल इस दर से बाहर रहेंगे.
यह भी पढें: देशभर में लागू हो गया FASTag का एनुअल पास, एक बार दीजिए 3000, एक साल में 200 बार कीजिए टोल गेट पार