न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- अमेरिका से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है, एक महिला ने अपने पति की मृत्यु के बाद उसके शरीर पर लगे टैटु को काटकर निकाल लिया औऱ उसे फ्रेम करवा कर अपने घर पर टांग दिया. महिला ने कहा कि इससे अच्छा मेमोरेबल चीज और कुछ भी नहीं हो सकता. इससे लगता है कि वो हमेशा मेरे साथ हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार वेस्ट वर्जीनिया की नर्स और एक बच्चे की मां एंजेलिका राडेवस्की ने इसी साल अपने पति को अप्रत्याशित रुप से खो दिया था. फिर उन्होने एक साहसिक कदम उठाया औऱ अपने फैसले से लाखों लोगों को हैरान भी कर दिया. अपने पति की टैटु वाले तव्चा को संरक्षित कर फ्रेम बनवा कर घर पर लगवा दिया.
35 साल की एंजेलिका और पति टीजे ने 2021 में शादी की थी. पहले दोनों दोस्त भी रहे थे. इस साल मार्च में ही उनके पति की 55 साल की उम्र में निधन हो गया. पति के मरने के बाद वो एक पारंपरिक स्मृति चिन्ह चाहती थी, इसी वजह से उसने अपने पति की तव्चा काट कर अपना फ्रेम बनवा कर घर पर लगवा दिया.
एंजेलिका ने अपने टिकटॉक वीडियो में इसका खुलासा किया. टीजे ने अपने शरीर में 70 से भी अधिक टैटु गुदवाए थे, लेकिन उन्होने पिट्सबर्ग स्टीलर्स हेलमेट के डिजाइन को ही बरकरार रखने का फैसला लिया. उनकी आस्तीन पर बना पहला टैटु था और उनके बेटे को भी काफी पसंद था.
मां बेटे दोनों ने मिलकर फ्रेम करवाने का फौसला लिया था. अंतिम संस्कार के बाद एंजेलिका ने एक मार्कर से टीजे के दाहिने हाथ पर एक रुपरेखा तैयार की और उसे संरक्षित रखना चाहती थी. टैटु प्रिजर्व करने मे कुल 90 दिन लगे.