न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को डिस्को डांसर से ही स्टारडम मिली थी, आज भी उन्हे डिस्को डांसर के नाम से ही बुलाया जाता है. अब इस फिल्म की सीक्वल आ रही है. बी सुभाष इस फिल्म का सिक्वल लेकर आ रहे हैं. फिलहाल इसका ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हो पाया है. लेकिन इसके लिए 2 स्टार्स मे से किसी एक को लेने पर बात चल रही है. दो स्टार्स में से एक रणवीर कपूर है और दूसरा अलु अर्जुन का नाम सामने आ रहा है. मिड डे रिपोर्ट के अनुसार बी सुभाष ने बताया कि वे डिस्को डांसर 2 पर काम कर रहे हैं. फिल्ममेकर ने कहा दोनों में से किसी एक को फिल्म में लिया जा सकता है दोनों बढ़ियां डांसर में से हैं.
निर्दशक का मिथुन के साथ अच्छा बॉन्ड
निर्देशक ने कहा कि जैसे ही मुझे पता चला कि मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के मिलने वाला है, लगा कि हमारी फिल्म को ही कोई बड़ा आवार्ड मिल गया हो. निर्देशक ने कहा कि मैने मिथुन को फिल्म में लिया था जबकि प्रोडयुसर राम दयान इसके लिए तैयार नहीं थे. पर मैने कहा कि मिथुन का चेहरा और पर्सनालिटी काफी अलग है.