सेक्टर 8 बी डिस्पैच सेंटर से रवाना हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं मतदान कर्मी
कृपा शंकर/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदाताओं के मतदान का वक्त आ गया. 6 गिरिडीह तथा 7 धनबाद संसदीय क्षेत्र के लिए शनिवार 25 मई को पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक मतदान होना है. इसको लेकर जिला अंतर्गत कुल 1581 मतदान केंद्रों के लिए शुक्रवार को डिस्पैच सेंटर (सेक्टर 08 बी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल) से ईवीएम-वीवीपैट व अन्य सामग्री उपलब्ध कराया गया. ईवीएम-वीवीपैट व अन्य सामग्री के साथ सेक्टर, मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, मतदानकर्मी अपने- अपने दल के साथ जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों व ठहराव स्थल की ओर रवाना हो गए. कुछ मतदान दल सीधे अपने–अपने मतदान केंद्रों को रवाना हुए, जबकि कुछ आज रात्रि ठहराव स्थल पर विश्राम कर, कल तड़के सुबह अपने–अपने मतदान केंद्रों को रवाना होंगे. ईवीएम-वीवीपैट सामग्री लेने के लिए डिस्पैच सेंटर में सुबह से ही सेक्टर, मजिस्ट्रेट, मतदान कर्मियों, पुलिस पदाधिकारी, जवान पहुंचने लगे थे. कर्मियों ने अपने–अपने क्षेत्र के लिए बने पंडालों में मतदान केंद्र के क्रमानुसार लगाएं गए टेबल पर बैठ कर ईवीएम-वीवीपैट सामग्री प्राप्त किया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव सामग्री के साथ मतदान कर्मी को बड़े–छोटे वाहनों से मतदान केंद्रों व ठहराव स्थल की ओर रवाना किया गया.
रवानगी तक मुस्तैद रहें पदाधिकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया समेत संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के सहायक निर्वाची पदाधिकारी आदि मुस्तैद रहें. अपनी देख-रेख में सभी मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया. इसके अलावा विभिन्न पंडालों के लिए बनाएं गए वरीय पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ व सीओ, संबंधित कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी आदि भी अपने दायित्वों के निष्पादन में कार्य समाप्ति तक डटे रहें. वहीं, 6 गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अरूण महेश बाबू एवं पुलिस प्रेक्षक मोहित चावला ने डिस्पैच सेंटर से मतदान दल रवानगी कार्य का जायजा लिया. पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया.
धनबाद लोकसभा तथा गिरिडीह लोकसभा के मतदान केन्द्र के लिए रवाना
लोकसभा आम चुनाव के तहत डिस्पैच सेंटर से जिला अंतर्गत कुल 1581 मतदान दलों को विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. जिसमें 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 341 मतदान केंद्रों के लिए 341 मतदान दल, 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र के लिए 355 मतदान केंद्रों के लिए 355 मतदान दल, 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र के लिए 588 मतदान केंद्रों के लिए 588 मतदान दल एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए 297 मतदान केंद्रों के लिए 297 मतदान दल रवाना हुए. वहीं, कुछ रिजर्व मतदान कर्मियों को सभी प्रखंडों में भेजा गया है, जहां आवश्यकतानुसार उपयोग किया जाएगा.