Thursday, Jul 10 2025 | Time 01:36 Hrs(IST)
झारखंड » बोकारो


25 मई को होगा मतदान, 1581 मतदान केंद्रों में मतदान कराने रवाना हुए मतदानकर्मी

सेक्टर 8 बी डिस्पैच सेंटर से रवाना हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं मतदान कर्मी
25 मई को होगा मतदान, 1581 मतदान केंद्रों में मतदान कराने रवाना हुए मतदानकर्मी
कृपा शंकर/न्यूज़11 भारत

बोकारो/डेस्क: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदाताओं के मतदान का वक्त आ गया. 6 गिरिडीह तथा 7 धनबाद संसदीय क्षेत्र के लिए शनिवार 25 मई को पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक मतदान होना है. इसको लेकर जिला अंतर्गत कुल 1581 मतदान केंद्रों के लिए शुक्रवार को डिस्पैच सेंटर (सेक्टर 08 बी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल) से ईवीएम-वीवीपैट व अन्य सामग्री उपलब्ध कराया गया. ईवीएम-वीवीपैट व अन्य सामग्री के साथ सेक्टर, मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, मतदानकर्मी अपने- अपने दल के साथ जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों व ठहराव स्थल की ओर रवाना हो गए. कुछ मतदान दल सीधे अपने–अपने मतदान केंद्रों को रवाना हुए, जबकि कुछ आज रात्रि ठहराव स्थल पर विश्राम कर, कल तड़के सुबह अपने–अपने मतदान केंद्रों को रवाना होंगे.  ईवीएम-वीवीपैट सामग्री लेने के लिए डिस्पैच सेंटर में सुबह से ही सेक्टर, मजिस्ट्रेट, मतदान कर्मियों, पुलिस पदाधिकारी, जवान पहुंचने लगे थे. कर्मियों ने अपने–अपने क्षेत्र के लिए बने पंडालों में मतदान केंद्र के क्रमानुसार लगाएं गए टेबल पर बैठ कर ईवीएम-वीवीपैट सामग्री प्राप्त किया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव सामग्री के साथ मतदान कर्मी को बड़े–छोटे वाहनों से मतदान केंद्रों व ठहराव स्थल की ओर रवाना किया गया.

 

रवानगी तक मुस्तैद रहें पदाधिकारी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया समेत संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के सहायक निर्वाची पदाधिकारी आदि मुस्तैद रहें. अपनी देख-रेख में सभी मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया. इसके अलावा विभिन्न पंडालों के लिए बनाएं गए वरीय पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ व सीओ, संबंधित कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी आदि भी अपने दायित्वों के निष्पादन में कार्य समाप्ति तक डटे रहें. वहीं, 6 गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अरूण महेश बाबू एवं पुलिस प्रेक्षक मोहित चावला ने डिस्पैच सेंटर से मतदान दल रवानगी कार्य का जायजा लिया. पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया.

 


 

धनबाद लोकसभा तथा गिरिडीह लोकसभा के मतदान केन्द्र के लिए रवाना

लोकसभा आम चुनाव के तहत डिस्पैच सेंटर से जिला अंतर्गत कुल 1581 मतदान दलों को विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. जिसमें 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 341 मतदान केंद्रों के लिए 341 मतदान दल, 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र के लिए 355 मतदान केंद्रों के लिए 355 मतदान दल, 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र के लिए 588 मतदान केंद्रों के लिए 588 मतदान दल एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए 297 मतदान केंद्रों के लिए 297 मतदान दल रवाना हुए. वहीं, कुछ रिजर्व मतदान कर्मियों को सभी प्रखंडों में भेजा गया है, जहां आवश्यकतानुसार उपयोग किया जाएगा.

 
अधिक खबरें
नियोजन कार्यालय बोकारो थर्मल में किया गया रोजगार मेला का आयोजन, 227 पद के लिए 176 बेरोजगारों ने भरा आवेदन
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 9:44 PM

थर्मल बेरमोरांची/डेस्क: श्रम एवं नियोजन कार्यालय बोकारो थर्मल में बुधवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया. रोजगार मेला का शुभारम्भ नियोजन पदाधिकारी रासिका जामूदा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. भारत जी पटेल चंद्रपुरा, डस्की स्टेलोन एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग सर्विस हरियाणा, रश्मि मनोपवर नया बाजार धनबाद कुल 3. कम्पनी रोजगार मेला में भाग लिए. जि

राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में मजदूरों ने किया बोकारो थर्मल प्लांट गेट समक्ष प्रदर्शन
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 6:15 PM

डीवीसी के बोकारो थर्मल पावर प्लांट के मुख्य गेट पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में प्लांट में कार्यरत एआरसी,एएमसी संगठन के सैकड़ों मजदूर एकजुट होकर केंद्र सरकार की जन विरोधी,मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ जमकर नारा बाजी की मजदूरों का कहना था की श्रम कोड केंद्र सरकार द्वारा तमाम मजदूर के ऊपर जबरन थोपने

डी.ए.वी कथारा के प्राचार्य डॉ जी एन खान बने झारखंड जोन-आई के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 6:26 PM

डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में पदस्थापित नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. जी.एन. खान को डी ए वी कॉलेज प्रबंधकर्तृ समिति नई दिल्ली के द्वारा 7 जुलाई दिन सोमवार को झारखंड जोन-आई का सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी नियुक्त किया गया. इसके अंतर्गत इन्हें सात(07) विद्यालयों के प्रशासनिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक प्रगति का जिम्मा मिला है.

नावाडीह में आयोजित ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ में शामिल हुए राज्यपाल संतोष गंगवार, प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 4:53 PM

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बोकारो जिलान्तर्गत बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम, नावाडीह में आज आयोजित ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि यह आयोजन केवल विद्यार्थियों को सम्मानित करने का नहीं, बल्कि स्व. बिनोद बिहारी महतो जी के विचारों और कार्यों को स्मरण करने का भी एक सशक्त अवसर है. उन्होंने कहा कि स्व. बिनोद बिहारी महतो एक महान विचारक, समाज-सुधारक और शिक्षा व क्षेत्रीय अस्मिता के प्रति समर्पित नेता थे, जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी शिक्षा और सामाजिक चेतना के माध्यम से समाज में परिवर्तन की अलख जगाई.

बोकारो थर्मल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया डीवीसी का 78वां स्थापना दिवस समारोह
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 4:11 PM

दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) का 78वां स्थापना दिवस बोकारो थर्मल ऑफिसर्स क्लब में धूम धाम के साथ मनाया गया. वर्ष 1948 में देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू ने किया था. एशिया का पहला बोकारो थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास, जो वर्ष 1952 में शुरू हुआ.