विश्वकर्मा भारती/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में पदस्थापित नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. जी.एन. खान को डी ए वी कॉलेज प्रबंधकर्तृ समिति नई दिल्ली के द्वारा 7 जुलाई दिन सोमवार को झारखंड जोन-आई का सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी नियुक्त किया गया. इसके अंतर्गत इन्हें सात(07) विद्यालयों के प्रशासनिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक प्रगति का जिम्मा मिला है. इन विद्यालयों में डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा, डी ए वी स्वांग, डी ए वी ढोरी, डी ए वी भंडारीदाह, डी ए वी दुग्धा, डी ए वी ललपनिया एवं डी ए वी तेनुघाट शामिल हैं. प्राचार्य को इन विद्यालयों का शैक्षणिक वातावरण सुधारने के साथ-साथ विकास का भी जिम्मा सौंपा गया है.
ज्ञात हो कि प्राचार्य डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स के क्लस्टर हेड भी बनाए गए है, जिसमें 10 विद्यालय शामिल हैं. यह 10 विद्यालय है- डी ए वी कथारा, डी ए वी स्वांग, डी ए वी ललपनिया, डी ए वी तेनुघाट, डी ए वी ढोरी, डी ए वी भंडारीदाह, डी ए वी दुग्धा, डी ए वी आरा कुजू,डी ए वी चैनपुर एवं डी ए वी घाटो टांड़. इसके साथ ही साथ प्राचार्य को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन सहोदया स्कूल परिसर बोकारो का महासचिव भी नियुक्त किया गया हैं. जिसमें बोकारो के सीबीएसई के 52 स्कूल शामिल हैं. यह समिति सीबीएसई के सभी स्कूलों के शैक्षणिक कार्यक्रमों, परीक्षाओं, मूल्यांकन एवं अन्य कार्यों का निर्वहन करती है. मंगलवार दिनांक 8 जुलाई की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुष्प गुच्छ देकर प्राचार्य का अभिनंदन किया. पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है कि एक बार पुन: डी ए वी कथारा A.R.O. कार्यालय के रूप में प्रतिष्ठित हुआ है.
प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी यह पदोन्नति समस्त विद्यालय परिवार को समर्पित है. डी ए वी सीएमसी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वह सीएमसी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों और विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित रहेंगे. प्राचार्य ने कहा कि सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी के रूप में इन सातों विद्यालयों की प्रगति में मैं अपना शत प्रतिशत योगदान दूंगा और मेरा यह प्रयास रहेगा कि ये सभी विद्यालय राष्ट्र पटल पर अपना नाम अंकित करें. प्राचार्य ने कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, सीसीएल प्रबंधन, सभी अभिभावकों, शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को साधुवाद दिया.