न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित कार्य योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 में चावल की उठाव, कुकिंग कॉस्ट एवं पूरक पोषाहार (अंडा/फल) की स्थिति का विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 के माह अप्रैल 2024 में प्रखंडवार नामांकन के विरुद्ध आच्छादन का प्रतिशत की भी समीक्षा की.
उपायुक्त ने पीएम पोषण योजना अंतर्गत रसोईया-सह-सहायिका का आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री जन आरोग्य एवं मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना से शत प्रतिशत आच्छादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने विद्यालय में किचन व स्टोर मरम्मती कार्य को संवेदक का चयन करते हुए निमार्ण कार्य को पूर्ण कराने की बात कहीं.
उपायुक्त ने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका के परिसर में एक हॉल निर्माण हेतु प्रपोजल बनाकर निदेशालय भेजने का निर्देश दिया. इसके अलावा उपयुक्त ने शिक्षा विभाग अंतर्गत गतिविधिवार व्यय की स्थिति समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन झा, जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.