राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) का 78वां स्थापना दिवस बोकारो थर्मल ऑफिसर्स क्लब में धूम धाम के साथ मनाया गया. वर्ष 1948 में देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू ने किया था. एशिया का पहला बोकारो थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास, जो वर्ष 1952 में शुरू हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत महाप्रबंधक राजेश विश्वास, उप महाप्रबंधक कालीचरण आदि अधिकारियों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. तत्पश्चात केक काट कर किया गया. यहां मुख्य अतिथि राजेश विश्वास ने 78वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि डी. वी. सी बाढ़ नियंत्रण, विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सी एस आर के माध्यम से परियोजना के आसपास के गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए भी संकल्पित है.
साथ ही कहा कि हम सबों के लिए यह गौरव की बात है कि यहां देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू आए और बोकारो थर्मल में एशिया का पहला पावर प्लांट का शिलान्यास किया. रंगारंग नृत्य-संगीत की प्रस्तुति दा घा नि+2 उच्च विद्यालय, दा घा नि मध्य विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, कार्मेल स्कूल और संत पॉल स्कूल के बच्चों द्वारा की गई. कार्यक्रम के अंत में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों के साथ-साथ केंदीय विद्यालय के प्राचार्य बलराम डे, संत पॉल स्कूल की शिक्षिका अनीता राज आदि प्रतिनिध शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. इसके अलावा डीवीसी के सोमेन मंडल उपमहाप्रबंधक(यां), अजय केश उपमहाप्रबंधक(यां), अखिलेंदु सिंह उपमहाप्रबंधक(यां), देवप्रसाद खानउपमहाप्रबंधक(यां), डॉ एस के झा, उपमहाप्रबंधक(स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ संगीता रानी, मनीष कुमार चौधरी व.प्रबंधक(यां) आदि को अंगवस्त्र और गुलदस्ता प्रदान कर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान न्यूज 11 भारत के पत्रकार राजेश कुमार सहित अन्य मीडिया कर्मियों को भी मुख्य अतिथि द्वारा अंगवस्त्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. मंच संचालन की बागडोर मनोज कुमार गुप्ता तथा आरती रानी ने संभाला. कार्यक्रम के सफल आयोजन में मो. एस ए ए अशरफ, दीनानाथ शर्मा, शाहिद इकराम, मेहीलाल प्रजापति, शिव चरण आदि का सराहनीय योगदान रहा.