राजेश कुमार/न्यूज 11 भारत
बोकारो थर्मल बेरमो/डेस्क: डीवीसी के बोकारो थर्मल पावर प्लांट के मुख्य गेट पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में प्लांट में कार्यरत एआरसी,एएमसी संगठन के सैकड़ों मजदूर एकजुट होकर केंद्र सरकार की जन विरोधी,मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ जमकर नारा बाजी की मजदूरों का कहना था की श्रम कोड केंद्र सरकार द्वारा तमाम मजदूर के ऊपर जबरन थोपने का काम करने की कोशिश की जा रही है मजदूरों को हक अधिकार से कोसों दूर कंपनी ठेकेदारों के हित में काम कर रही है जिसका विरोध तमाम प्लांट में काम करने वाले मजदूरो ने काला बिल्ला लगाकर किया, साथ ही श्रम कोड को वापस करने की मांग की गई. हबीब अंसारी, मनीर आलम, शाबीर अंसारी,अमीत सील संतोष सिंह, प्रदीप कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: 18 वर्षीया विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज हत्या का आरोप