राजेश कुमार/न्यूज 11 भारत
बोकारो/डेस्क: थर्मल बेरमोरांची/डेस्क: श्रम एवं नियोजन कार्यालय बोकारो थर्मल में बुधवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया. रोजगार मेला का शुभारम्भ नियोजन पदाधिकारी रासिका जामूदा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. भारत जी पटेल चंद्रपुरा, डस्की स्टेलोन एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग सर्विस हरियाणा, रश्मि मनोपवर नया बाजार धनबाद कुल 3. कम्पनी रोजगार मेला में भाग लिए. जिसमें सभी कंपनी के पास कुल मिलाकर 227 पद रिक्त थे. यहां रोजगार मेला में कुल 176 बेरोजगार युवक युवतियों ने आवेदन दिए. जिसमें से 14 लोगों का आवेदन साक्षात्कार के लिए चयनित कर उन्हें ऑफर लेटर दिया गया. इस अवसर पर वरीय लिपिक रेणु कुमारी, पिऊन गणेश कुमार,रामेश्वर मुरमुर, सहित कम्पनी के अधिकारी उपस्थित थे.