Monday, Jul 7 2025 | Time 06:21 Hrs(IST)
देश-विदेश


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डाला वोट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डाला वोट
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: प्रेसिडेंट एस्टेट में बने पोलिंग बूथ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मतदान किया है. बता दें कि छठे चरण के मतदान के तहत 58 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ दिल्ली के एक मतदान केंद्र में वोट डाला.


 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डाला वोट 


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम लेन में स्थित अटल आदर्श विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद विदेश मंत्री ने कहा कि वे इस बूथ पर पहले पुरुष मतदाता है. उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों से मतदान करने की अपील की और कहा कि यह देश के लिए एक बड़ा निर्णय लेने का समय है.



देश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान हो रहा है. छठे चरण में आज 8 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. 58 सीटों पर 11 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर जनप्रतिनिधि को चुनेंगे. 58 सीटों पर कुल 889 उम्मीदवार उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है. 

 

छठे चरण में आज बिहार की 8 सीटों पर, हरियाणा की सभी 10 पर, जम्मू और कश्मीर की 1 सीट पर, झारखंड की 4 सीटों पर, दिल्ली की सभी 7 सीटों पर, ओडिशा की 6 सीटों पर, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर और उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. कुल 11.13 करोड़ मतदताओं में से 5.29 करोड़ महिला और 5.84 करोड़ पुरुष मतदाता है. इसके साथ ही 5,120 थर्ड जेंडर के मतदाता भी शामिल हैं. 

 

आज इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला EVM में हो जाएगा कैद

आज छठे चरण की मतदान में कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो जाएगा. जिसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मनोज तिवारी, कृष्णपाल गुर्जर, संबित पात्रा, मनोहर लाल खट्टर, कृष्णपाल गुर्जर, मेनका गांधी, महबूबा मुफ्ती, राज बब्बर, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कन्हैया कुमार जैसे नेताओं की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो जाएगा.

 


 

झारखंड की 4 सीटों पर आज हो रहा मतदान

झारखंड में आज राजधानी रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और धनबाद में मतदान हो रहा है. इन निर्वाचन क्षेत्रों में 40.09 लाख महिलाओं सहित लगभग 82.16 लाख मतदाता अपने जन प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. बता दें कि राजधानी रांची में बीजेपी से वर्तमान सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की बेटी यासश्विनी सहाय के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं जमशेदपुर में जेएमएम विधायक समीर मोहंती और मौजूदा सांसद व बीजेपी नेता विद्युत् वरन महतो के बीच सीधी लड़ाई देखी जा रही है. इसके साथ ही गिरिडीह लोकसभा सीट पर जेएमएम के टुंडी विधायक मथुरा महतो और आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी के बीच सीधा मुकबला देखा जा रहा है. उधर, धनबाद में बीजेपी से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और कांग्रेस के बेरमो विधायक कुमार जयमंगल की पत्नी अनुपमा सिंह के बीच सीधी टक्कर है.  

 

अधिक खबरें
लिव-इन में रह रही मामी की भांजे ने की हत्या, आठ साल पुराने रिश्ते का खौफनाक अंत
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 12:03 PM

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी मामी और लिव-इन पार्टनर का गला रेतकर बेरहमी से कत्ल कर दिया. यह वारदात दादरी क्षेत्र के कुलेसरा स्थित निर्माण विहार कॉलोनी में हुई. हत्या के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

रनवे पर प्लेन में अचानक बजा फायर अलार्म, इमरजेंसी गेट से निकलकर विंग पर चढ़ गए यात्री, 18 घायल
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 11:59 AM

स्पेन के पाल्मा एयरपोर्ट पर आधी रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब टेक-ऑफ से ठीक पहले एक विमान में अचानक फायर अलार्म बज उठा. रयानएयर की इस फ्लाइट में बैठे यात्रियों को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, अंदर हड़कंप मच गया. घबराए यात्री विमान से बाहर निकलने की होड़ में इमरजेंसी गेट से निकलकर सीधे विमान के पंखों (विंग) पर चढ़ गए और वहां से रनवे पर कूदने लगे.

Muharram 2025: मुहर्रम आज, जानें क्या हैं यौमे आशूरा, इसका इतिहास और अन्य बातें..
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 11:15 AM

मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्‍योहारों में से एक मुहर्रम इस साल 6 जुलाई यानी आज को मनाया जा रहा हैं. मुहर्रम इस्लामिक हिजरी कैलेंडर का पहला महीना है और इसे इस्लाम के चार पवित्र महीनों में से एक माना जाता है.

उत्तर भारत में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी, यूपी के 29 जिले रेड जोन में.. दिल्ली-बिहार समेत कई राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें का वेदर अपडेट
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 8:50 AM

मानसून पूरे देश में रफ्तार पकड़ चुका है और उत्तर भारत में इसका असर खासा दिखाई दे रहा हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि रविवार और सोमवार यानी आज और कल उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती हैं. राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और पहाड़ी राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो गया हैं.

15 जुलाई से रद्द रहेंगी जनशताब्दी समेत 16 ट्रेनें, चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रैक मरम्मत के चलते यात्रियों को होगी परेशानी
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 8:05 AM

दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया हैं. 15 जुलाई से 2 अगस्त तक चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर-गमहरिया-आदित्यपुर स्टेशनों के बीच रेल लाइन मरम्मत कार्य के चलते जनशताब्दी सहित कुल 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं. इस दौरान प्रतिदिन 5.30 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा, जिसमें ट्रैक रिन्यूअल ट्रेन (टीआरटी) मशीन से लाइन की मरम्मत होगी.