न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी मामी और लिव-इन पार्टनर का गला रेतकर बेरहमी से कत्ल कर दिया. यह वारदात दादरी क्षेत्र के कुलेसरा स्थित निर्माण विहार कॉलोनी में हुई. हत्या के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका शबनम और आरोपी मुकीम रिश्ते में मामी-भांजे थे लेकिन पिछले आठ वर्षों से दोनों प्रेम संबंध में थे और एक साथ लिव-इन में रह रहे थे.
दोनों के अपने-अपने बच्चे, फिर भी साथ रहने का फैसला
शबनम तीन बच्चों की मां थी, वहीं मुकीम भी चार बच्चों का पिता हैं. जानकारी के अनुसार, करीब आठ साल पहले शबनम को उसके पति ने तलाक दे दिया था. इसके बाद मुकीम और शबनम एक-दूसरे के करीब आ गए और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हैबतपुर में किराए के मकान में लिव-इन में रहने लगे. इस रिश्ते को लेकर मुकीम की पत्नी और बच्चों में नाराजगी थी. उधर शबनम भी चाहती थी कि मुकीम अपनी पत्नी को छोड़ दे. दोनों तरफ के दबाव से परेशान मुकीम ने एक खतरनाक योजना बनाई.
हत्या से पहले किराए पर लिया अलग कमरा
मुकीम ने 15 दिन पहले ही कुलेसरा में एक कमरा किराए पर लिया था, जहां शुक्रवार को उसका शबनम से झगड़ा हुआ. विवाद के दौरान उसने चाकू से शबनम का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया. चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो शबनम का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की.
छह घंटे में गिरफ्त में आया हत्यारा
शनिवार सुबह इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में चौगानपुर गोलचक्कर के पास पुलिस और आरोपी मुकीम के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें मुकीम के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और मौके से एक बाइक, तमंचा और चाकू भी बरामद किया. पूछताछ में मुकीम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी को मात्र छह घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि पत्नी और बच्चों के विरोध के चलते मुकीम ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोप पत्र की तैयारी की जा रही हैं.