न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया हैं. 15 जुलाई से 2 अगस्त तक चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर-गमहरिया-आदित्यपुर स्टेशनों के बीच रेल लाइन मरम्मत कार्य के चलते जनशताब्दी सहित कुल 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं. इस दौरान प्रतिदिन 5.30 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा, जिसमें ट्रैक रिन्यूअल ट्रेन (टीआरटी) मशीन से लाइन की मरम्मत होगी.
रेलवे के इस फैसले से बड़ी संख्या में यात्रियों को अपने सफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी हैं.
किन-किन ट्रेनों का संचालन रहेगा रद्द
- 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 18602 / 18601 हटिया-टाटा-हटिया एक्सप्रेस
- 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 18113 / 18114 टाटानगर – बिलासपुर – टाटानगर एक्सप्रेस
- 19, 26 जुलाई और 02 अगस्त काे ट्रेन नंबर 68003 / 68004 टाटानगर – गुवा – टाटानगर मेमू
- 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 12021 / 12022 हावड़ा – बड़बिल -हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
- 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 68043/68044 टाटानगर – राउरकेला – टाटानगर मेमू
- 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 68055 / 68056 आसनसोल – टाटानगर – आसनसोल मेमू
- 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 68086 / 68085 बरकाकाना – टाटानगर – बरकाकाना मेमू
- 15, 22 और 29 जुलाई को ट्रेन नंबर 68126 / 68125 बड़बिल – टाटानगर – बड़बिल मेमू
ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन के साथ चलेंगी
- हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस (12871) और हावड़ा-कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस (22861) का संचालन केवल टाटानगर तक
- टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (12872) और कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (22862) राउरकेला तक
- धनबाद-टाटा-धनबाद स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस (13301/13302) आद्रा तक
- आसनसोल–टाटानगर–आसनसोल एक्सप्रेस (13512/13511) आद्रा तक
डायवर्ट रूट से चलेंगी ये ट्रेनें
- पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस (18477) 18, 25 जुलाई और 1 अगस्त को कटक-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-इब स्टेशन होकर चलेंगी.
- ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस (18478) 14, 21 और 28 जुलाई को इब–झारसुगुड़ा रोड–संबलपुर सिटी–कटक होकर चलेंगी.
- दुर्ग-आरा एक्सप्रेस (13287) 15, 22 और 29 जुलाई को सीनी–कांड्रा होकर चलेंगी.
- आरा-दुर्ग एक्सप्रेस (13288) 18, 25 जुलाई और 1 अगस्त को कांड्रा–सीनी होकर चलेंगी.