न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: स्पेन के पाल्मा एयरपोर्ट पर आधी रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब टेक-ऑफ से ठीक पहले एक विमान में अचानक फायर अलार्म बज उठा. रयानएयर की इस फ्लाइट में बैठे यात्रियों को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, अंदर हड़कंप मच गया. घबराए यात्री विमान से बाहर निकलने की होड़ में इमरजेंसी गेट से निकलकर सीधे विमान के पंखों (विंग) पर चढ़ गए और वहां से रनवे पर कूदने लगे.इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग प्लेन की विंग से कूदते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस भगदड़ में 18 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से छह को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.
मध्यरात्रि में हड़कंप, निकासी में मची अफरातफरी
यह घटना 5 जुलाई की रात को घटी जब मेजरका के पाल्मा एयरपोर्ट पर खड़े विमान में आग लगने की 'गलत' चेतावनी जारी हो गई. रयानएयर की यह फ्लाइट मैनचेस्टर के लिए उड़ान भरने वाली थी, लेकिन फायर अलार्म बजते ही टेक-ऑफ रोक दिया गया. यात्रियों को लगा कि विमान में सच में आग लग गई है और वे घबराहट में जान बचाने के लिए इमरजेंसी स्लाइड या विंग से नीचे कूदने लगे.
रयानएयर ने दी सफाई, बताया 'झूठी चेतावनी'
रयानएयर के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि यह केवल एक फॉल्स अलार्म था और विमान में आग नहीं लगी थी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत फ्लाइट को टेक-ऑफ से पहले रोक दिया गया और यात्रियों को इन्फ्लेटेबल स्लाइड की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया.हालांकि, कुछ यात्री पहले ही पंखों पर चढ़कर नीचे कूद गए थे, जिससे उन्हें चोटें आई.
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
इस हादसे में कुल 18 लोग घायल हुए, जिनमें से छह को अस्पताल में इलाज की जरूरत पड़ी. तीन को पाल्मा के निजी क्लिनिक क्लिनिका रॉटगर और तीन को अस्पताल क्विरोनसालुड पामप्लानास ले जाया गया. बाकी को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया.
हवाई अड्डे पर भेजी गईं चार एम्बुलेंस, एयरपोर्ट पर तनाव
घटना के तुरंत बाद हवाई अड्डे पर चार एम्बुलेंस पहुंचीं और मेडिकल टीम ने राहत कार्य शुरू किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रनवे पर कुछ देर तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही. एक एयरपोर्ट कर्मचारी ने साथी से वॉकी-टॉकी पर यह कहते सुना गया, “क्या तुम जानते हो कि विमान में आपातकालीन निकास द्वार हैं?” हालांकि घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह हादसा एयर ट्रैवल की सुरक्षा और आपातकालीन प्रोटोकॉल पर सवाल जरूर खड़े करता हैं. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर विमानन कंपनियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी को सतर्क रहने की जरूरत हैं.