न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मानसून पूरे देश में रफ्तार पकड़ चुका है और उत्तर भारत में इसका असर खासा दिखाई दे रहा हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि रविवार और सोमवार यानी आज और कल उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती हैं. राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और पहाड़ी राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो गया हैं.
दिल्ली में दोपहर से होगी बरसात, तेज हवाओं का भी अलर्ट
दिल्लीवालों को आज गरज-चमक के साथ तेज बारिश का सामना करना पड़ सकता हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर, शाम और रात के समय हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. राजधानी में यह बारिश 11 जुलाई तक रुक-रुक कर जारी रह सकती हैं.
उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आज राज्य के 29 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी हैं. प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में कई जगह गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 10 जुलाई तक यूपी के कई इलाकों में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जबकि 11 जुलाई को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती हैं.
बिहार में भी बदल सकता है मौसम का मिजाज
पटना मौसम केंद्र के अनुसार, आज कैमूर और रोहतास जिलों में भारी बारिश की संभावना हैं. इसके अलावा राज्य के 24 जिलों में कुछ जगहों पर और 14 जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैं. उत्तर पश्चिम भारत में 11 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका जताई गई हैं.
हिमाचल-पंजाब-हरियाणा में भी भारी बारिश की संभावना
हिमाचल प्रदेश में मानसून आफत बनकर आया हैं. मौसम विभाग ने 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं. वहीं पंजाब और हरियाणा में आज और कल मूसलधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में भी अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश हो सकती हैं.
दक्षिण भारत में भी दिखेगा मानसून का असर
केवल उत्तर भारत ही नहीं, दक्षिण भारत में भी मानसून की सक्रियता बनी हुई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज कर्नाटक, 10-11 जुलाई को तटीय कर्नाटक और 9 से 11 जुलाई तक केरल में भारी बारिश की संभावना हैं. साथ ही दक्षिण भारत के कई इलाकों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.