प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के अतिसुदूरवर्ती पंचायत पताल के टोला पड़रिया के ग्रामीण होसीर नाला में श्रमदान कर लकड़ी का पुल बनाया है. ग्रामीणों के अनुसार, बरसात के मौसम में उक्त नाला में पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण हमेशा गहरा पानी का बहाव होते रहता था. स्कूली बच्चे अपने स्कूल कामगार मजदूर बचरा मजदूरी करने के लिए निकलते थे तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. यह नाला होसीर नाला व दामोदर नदी से घिरा हुआ है, जिस कारण यह क्षेत्र एक टापू के समान हो चुका है.
2015 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क बनने के बावजूद भी आज तक उक्त नाला पर पुल नहीं बन पाया है. जिसका मलाल आसपास के लोगों को है. उक्त नाला से गुजरा सड़क पतरातू से मैक्लुस्कीगंज को जोड़ता है. यह सड़क पंचायत सचिवालय पताल जाने का भी मुख्य सड़क हैं. वहां के ग्रामीण लगभग उसे रोड से सैकड़ो की संख्या में रोजी रोजगार व अपने गंतव्य स्थल तक जाते हैं. लकड़ी का पूल निर्माण कार्य में लगे सुरेंद्र महतो, गणेश महतो, कुलेश्वर महतो, रुपनाथ महतो, कामेश्वर महतो समेत अन्य लोगों ने बताया कि होसिर नाला पर ग्रामीणों के श्रमदान से पूल बनाए जाने की सूचना पर विधायक रौशन लाल चौधरी ने ग्रामीणों को बड़कागांव स्थित अपने आवास पर बुलाया है. साथ ही इस तरह के निर्माण कार्य की चर्चा क्षेत्र में जबरदस्त तरीके से हो रही है.