प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: सदर प्रखंड के सखिया पंचायत के जुलजुल पहाड़ के समीप सोमवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सदर प्रखंड उप प्रमुख रविकांत सिंह ने की. इस सभा में पंचायत के सभी प्रमुख सदस्य और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. मुख्य चर्चा जुलजुल और सीतागढ़ा पहाड़ के संरक्षण को लेकर हुई. ग्राम सभा में सभी उपस्थित सदस्यों ने इस बात पर अपनी सहमति जताई कि पहाड़ों के प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यावरण की रक्षा के लिए एक विशेष समिति का गठन आवश्यक है.
इस सर्वसम्मति से जुलजुल सीतागढ़ा पहाड़ संरक्षण समिति का गठन किया गया. समिति के अध्यक्ष के रूप में इम्तियाज आलम, उपाध्यक्ष के रूप में मुखिया लाल धारी राम (पौंता पंचायत) तथा सचिव के पद पर महेश तिग्गा (मुखिया, गुरहेत पंचायत) को चुना गया. साथ ही पप्पू यादव (मुखिया, बैहरी पंचायत) को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया. महिला अध्यक्ष के रूप में अनीता देवी तथा महिला सचिव के रूप में भी एक सदस्य को जिम्मेदारी सौंपी गई.
समिति के सक्रिय सदस्यों का भी चयन किया गया, जिनमें अनिल हीरो, प्रकाश कच्छप, उदय ठाकुर, श्याम रविदास, सहवान अंसारी, शशि होरो, सुरेश लकड़ा, रवि राम, महेंद्र साल, गोपाल यादव, संजय यादव, कपिल महतो और सचिन आइंद शामिल हैं. इसके अतिरिक्त संरक्षण समिति के अन्य सदस्यों का भी चयन सर्वसम्मति से किया गया, जिनमें सदर प्रखंड उप प्रमुख रविकांत सिंह, संजू देमता, कुलदीप ठाकुर, विनोद कुमार दास, मनोज ठाकुर और विजय मिंज शामिल हैं. इस समिति के गठन का उद्देश्य जुलजुल और सीतागढ़ा पहाड़ों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सामूहिक प्रयास करना है, ताकि क्षेत्र का प्राकृतिक वातावरण सुरक्षित रहे और आने वाली पीढ़ियां भी इसकी सुंदरता का अनुभव कर सकें. ग्रामीणों ने इस पहल का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और सभी ने मिलकर पहाड़ों के संरक्षण के लिए पूर्ण सहयोग और प्रतिबद्धता जताई.