प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: कोर्रा थाना पुलिस ने मोबाइल छिनतई में लिप्त एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कनहरी पहाड़ी क्षेत्र पकड़े गए आरोपी अंशु के पास से से छिने गए मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इसके निशानदेही पर अर्पित को पदमा से चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार चोरी के मोबाइल को खपाने का काम अर्पित करता था और उसने पदमा ओपी क्षेत्र के रोमी में दुकान भी स्थापित किया था. जानकारी के अनुसार दो से तीन हजार में एक मोबाइल की बिक्री करता था और अर्पित उसे मंहगे दाम पर बेचकर मोटी कमाई करता था.
राह चलते लोगों से मोबाइल छीनना शुरू किया
पुलिस ने अर्पित और अंशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार पुलिस ने चतरा के गिद्धौर थाना के गांगपुर निवासी अंशु भारती तथा पदमा रोमी निवासी अर्पित मेहता, पिता अशोक मेहता है. जानकारी के अनुसार अंशु भारती अपने साथियों के साथ मोबाइल छिनतई करता और वह पदमा रोमी निवासी अर्पित मेहता को बेचता था. जानकारी के अनुसार अर्पित ने स्वीकार किया कि उसकी दुकान पर अंशु कुमार भारती, बंटी उर्फ सुशांत यादव और अमन पंडित छिने हुए मोबाइल बेचने आते थे. अर्पित उन्हें 2 से 3 हजार रुपये में खरीदकर महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता था. वहीं अशु भारती के बारे में बताया जाता है कि हजारीबाग में पढ़ाई के आया था. उसने स्वीकार कि नशे की लत के चलते उसने बंटी, अमन पंडित और अन्य साथियों के साथ मिलकर कोर्रा थाना क्षेत्र में राह चलते लोगों से मोबाइल छीनना शुरू किया. आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फोन पर बात कर रहे व्यक्तियों से मोबाइल छीनते थे.
22 जून को मटवारी में पकड़ा गया था साथी, आरोपित बच निकला
जानकारी के अनुसार आरोपितों ने हिने हुए मोबाइलों को तुरंत पदमा ओपी क्षेत्र के रोमी में अर्पित मेहता को बेचना. आरोपियों ने स्वीकार किया कि इस काम से उन्हें अच्छी-खासी आमदनी हो रही थी. एक घटना में 22 जून 2025 को आरोपी और उसका साथी सुमित नायक गांधी मैदान मटवारी के पास पहुंचे और वहां एक युवक से मोबाइल छीन लिया. भागने के दौरान सुमित पकड़ा गया, लेकिन मुख्य आरोपी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया. आखिरकार, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कनहरी के पास छापा मारकर आरोपी को मोटरसाइकिल और चोरी किए गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अन्य चोरी किए गए मोबाइलों की बरामदगी का सुराग भी दिया है. पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.