झारखंडPosted at: अगस्त 14, 2025 गांडेय के बक्सीगर्जा में नया ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों में खुशी, ट्रांसफर जल जाने से हो रही थी परेशानी
भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: झामुमो के फरदीन इम्तियाज अहमद तथा घाटकुल पंचायत के मुखिया अब्दुल हफीज के नेतृत्व में घाटकुल पंचायत के बक्सीगर्जा में खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया. बक्सीगर्जा में नया ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से घाटकुल पंचायत के बक्सीगर्जा में ट्रांसफार्मर जल जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस कारण गांव में अंधेरा और पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गई थी. ग्रामीणों की शिकायत के बाद झामुमो के फरदीन इम्तियाज अहमद एवं घाटकुल पंचायत के मुखिया अब्दुल हफीज के पहल और प्रयास से गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया. मौके पर सुखलाल टुडू, मो शब्बीर समेत गांव के दर्जनों लोग उपस्थित थे और उन्होंने इस कार्य के लिए नेताओं का आभार जताया.