आशिष शास्त्री/न्यूज 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा कांग्रेस जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की की अगुवाई में सिमडेगा कांग्रेस द्वारा चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कैंडल मार्च निकला गया. जिसमें सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी भी शामिल हुए.
कांग्रेस ने कैंडल मार्च में वोट चोरी का आरोप लगाकर भाजपा सरकार को गद्दी छोड़ने के नारे लगाया. दोनो विधायक और कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग और भाजपा पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए देश को कमजोर करने की बात कही. दोनों विधायकों ने वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़े जाने का भी आरोप लगाते हुए कहा लोकतंत्र के पहरेदार लोकतंत्र के हत्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वोट लोकतंत्र की नींव है, जिस पर बीजेपी और निर्वाचन आयोग मिलकर हमला कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा कर रही है और ऐसा करती रहेगी.
मौके पर सिमडेगा विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद, कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि समी आलम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीडी सिंह, जॉनसन मिंज, जिप सदस्य पाकर टांड़ जोशीमा खाखा सहित कई कांग्रेसी नेता शामिल थे.