झारखंडPosted at: अगस्त 14, 2025 रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार के नेतृत्व में स्पाइनल ट्यूमर का किया गया सफल ऑपरेशन
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार और न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद प्रकाश के नेतृत्व में टीम ने एक अत्यंत जटिल और जोखिमपूर्ण स्पाइनल ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया. गिरिडीह जिले के राजधनवार की 32 वर्षीय महिला मरीज पिछले तीन वर्षों से कमर दर्द और पैरों में कमजोरी की गंभीर समस्या से जूझ रही थी. रिम्स में कराई गई एमआरआई जांच में पता चला कि उसकी रीढ़ की नसों को जकड़े हुए करीब 4 इंच लंबा ट्यूमर मौजूद है. यह ट्यूमर रीढ़ की 24 नसों के बीच स्थित था, जो पैरों की ताकत, संवेदना, मूत्राशय (ब्लैडर) और बॉवेल नियंत्रण के लिए बेहद अहम होते हैं.