झारखंडPosted at: अगस्त 14, 2025 स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ गरीब महिला का इलाज करवाने बोकारो थर्मल पहुंचे बेरमो बीडीओ
मुखिया बबलू सिंह ने बताया सराहनीय कदम
राजेश कुमार/न्यूज 11 भारत
बोकारो थर्मल बेरमो/डेस्क: बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ गोविंदपुर सी पंचायत पहुंचे थे. उन्होंने एक गरीब बुजुर्ग महिला वीणा देवी का इलाज करवाया. गोविंदपुर सी पंचायत के मुखिया विकाश सिंह उर्फ बबलू ने बताया कि गोविंदपुर सी पंचायत स्थित रेलवे गेट समीप झोपड़ी बनाकर फुटपाथ में रह रही 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला वीणा देवी का तबीयत अचानक खराब हो गई और वह बेहोश होकर सड़क में गिर गई. जिसकी सूचना पंचायत के लोगों ने दिया.वह महिला फाइलेरिया से भी ग्रसित थी . मुखिया बबलू सिंह ने बताए कि सूचना मिलते ही इसकी सूचना बेरमो बीडीओ को दिया गया तथा बीडीओ श्री मुकेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ स्वयं महिला के घर पहुंच गए तथा महिला का इलाज करवाया साथ ही सरकार से मिलने वाली अन्य सुविधा हेतु तुरंत विभाग को दूरभाष पर निर्देश भी दिया. जो एक सराहनीय कदम है.