विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत एक भव्य तिरंगा यात्रा और बाइक रैली का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह और युवा भाजपा नेता सूर्य सोनल सिंह ने किया. रैली का शुभारंभ हुसैनाबाद स्थित पूर्व मंत्री के आवासीय कार्यालय से हुआ और नहर मोड़, जयप्रकाश चौक, अंबेडकर चौक, गांधी चौक, भट्ठी मोहल्ला होते हुए पुनः आवासीय कार्यालय पर आकर संपन्न हुई. सैकड़ों मोटरसाइकिलों के साथ निकली यह यात्रा नगर के हर कोने में देशभक्ति का संदेश देती रही. कार्यकर्ता और नागरिक हाथों में तिरंगा थामे "भारत माता की जय" और "जय हिंद" के नारों के साथ आगे बढ़ते रहे. कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता रामप्रवेश सिंह, जिला महामंत्री सोमेश सिंह, मंडल अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी और क्षेत्र की सम्मानित जनता मौजूद रही. यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय एकता और तिरंगे के प्रति सम्मान का प्रतीक बना. इस अवसर पर युवाओं, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने हाथ में तिरंगा लेकर इस ऐतिहासिक यात्रा में अपनी भागीदारी दर्ज कराई.