रवि राजा/न्यूज़11 भारत
जमुआ/डेस्क: जमुआ से दुम्मा रोड़ पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना के तहत सीएच 02 प्लस 972 कि मी.,उच्च स्तरीय आर .सी . सी पुल संवेदक द्वारा अधूरा कार्य छोड़ दियें जाने से आम - आवाम लोंगो को आवागमन करने में काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. पुल के दोनों तरफ मिट्टी का भराई बरसात के समय की जाने से मिट्टी पूरा गिला हो गया है.
वाहन पास करने में काफी दिक्कत हो रही है. पिछले वर्ष 5 जुलाई 2023 को कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी जमुआ विधायक केदार हाजरा ने उक्त सड़क एवं पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था.तब दुम्मा सखैईबाद,बारोटांड मदनटांड ,चुंगलों, तारा धुरगड़गी, दलिया,के अलावे बिरनी प्रखंड़ के दर्जनाधिक गाँव का आवागमन सुलभ देखा लोगों में यह आशा जगी थी कि बाढ़ के कारण होने वाली समस्या से निजात मिलेगा.
मगर एक वर्ष होने को है. और संवेदक द्वारा अभी तक पूर्ण रूप से पुल निर्माण कार्य नही की जाने से लोगो मे आक्रोशित पनप रहा है.शनिवार को स्कूल बच्चे छोड़कर अपना गांव लौट रहे एक स्कूल वाहन उस समय बाल-बाल एक बड़ी हादसा होने से बच गया वाहन पूल पर चढ़कर एक दूसरे तरफ पास कर रहें थे.बरसात के समय मिट्टी भराई रहने के कारण वाहन पलटने से बचा आस पड़ोस के लोग काफी मकश्त के बाद स्कूल भैन को निकालने में सफल हुआ.