झारखंड » गिरिडीहPosted at: अगस्त 21, 2025 डुमरी: सांप के काटने से महिला की हुई मौत, रात में सोने के दौरान हुआ हादसा
रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
डुमरी/डेस्क: डुमरी के खलार में सांप काटने से एक महिला की मौत हो गई है. घटना डुमरी थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि मृतक महिला दासो किस्कू की पत्नी बेहरी देवी (45) रात में जमीन में बिछावन बिछाकर सो रही थी तभी किसी सांप ने आकर उसे डंस लिया. बाद में दर्द होने पर परिजन उसे गांव के ही झोला छाप डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले गए. जहां महिला की हालत बिगड़ने पर छोला छाप डॉक्टर ने उसे घर ले जाने को कहा. जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज रही है.