न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में कई IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है. इससे लेकर कार्मिक, प्रशासनिक, सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया गया है. सूची के अनुसार, विप्रा भाल को राज्यपाल का नया प्रधान सचिव बनाया गया है.राज्यपाल के प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित नितीन मदन कुलकर्णी को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का प्रधान सचिव बनाए गए है. मस्त राम मीना को पेयजल एंव स्वच्छता विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया. सुनील कुमार को JUIDCO, GRDA का भी अतिरिक्त प्रभार मिला. वहीं, मनीष रंजन को श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्था का निदेश बनाया गया.
अरवा राजकमल को भवन निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया. मंजूनाथ भजंत्री को JSLPS का कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया. मंजूनाथ भजंत्री मनरेगा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे. अबु बाकर सिद्दीकी बने वन पर्यावरण विभाग के सचिव और मनोज कुमार उत्पाद-मद्य निषेध विभाग के सचिव बने. वहीं, अमित कुमार को वाणिज्य कर आयुक्त और संदीप सिंह को रांची के नगर आयुक्त बनाया गया.
यहां देखें अधिसूचना-