Saturday, Aug 23 2025 | Time 04:46 Hrs(IST)
झारखंड


अटका में शरदीय दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू, भव्य पंडाल बनाने का निर्णय

अटका में शरदीय दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू, भव्य पंडाल बनाने का निर्णय

न्यूज 11 भारत


बगोदर/डेस्क: बगोदर: बगोदर के अटका दुर्गा मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें इस वर्ष भी पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ शरदीय दुर्गा पूजा मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. बैठक में यह संकल्प लिया गया कि इस बार पूजा पंडाल को भव्य स्वरूप में तैयार किया जाएगा, जो राम मंदिर की तर्ज पर निर्मित होगा.
 
बैठक में पूजा कमिटी का गठन भी किया गया, जिसमें 33 सदस्यों को शामिल किया गया है. सहदेव मंडल को अध्यक्ष, महेंद्र साव को उपाध्यक्ष, सुरेश मंडल को सचिव, रमेश मेहता को सहसचिव तथा बिहारी लाल मेहता को कोषाध्यक्ष चुना गया.
इसके अलावा पदाधिकारियों के रूप में लक्ष्मण मंडल, मनोहर लाल, नवीन ठाकुर, अशोक मंडल, मदन मंडल, विकास दास और प्रकाश दास को भी जिम्मेदारी सौंपी गई. ग्रामीणों ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अटका दुर्गा पूजा सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी.
 
बैठक में कई ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक अपनी राय रखी और पूजा को सफल बनाने के लिए हर संभव योगदान देने का संकल्प लिया. आने वाले दिनों में पंडाल निर्माण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलग-अलग समितियां बनाई जाएंगी
 
 
अधिक खबरें
एसिड से जलाकर छात्र की हत्या, घर से एक किलोमीटर दूर मिला शव
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:42 PM

बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में 17-18 साल के छात्र सूरज महतो की हत्या एसिड से जलाकर कर दी गई. उसका शव शुक्रवार शाम को उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल से बरामद किया गया. शरीर पर जगह-जगह एसिड से जलने के निशान हैं. वह बुधवार शाम से लापता था. शुक्रवार शाम को जंगल में मवेशी चराने गए लोगों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना गांव वालों को दी.

हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश नवनीत कुमार को बनाया गया झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:30 PM

राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग ने हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश नवनीत कुमार को झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष बनाया है. अध्यक्ष, झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग, रांची की सेवाशर्त एवं पदावधि विद्युत अधिनियम, 2003 के प्रावधानों के तहत अनुमान्य होंगी.

बरवाडीह: जनता दरबार में गूंजीं ग्रामीणों की समस्याएं, 13 मामलों का मौके पर निपटारा
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:22 PM

प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्याएं रखीं.जनता दरबार के

प्रधान सचिव ने की जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:10 PM

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव मस्त राम मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन समेत पेयजल आधारित क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक कार्यक्रम आयोजित

खूंटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टोटो शो-रूम चोरी कांड का पर्दाफाश कर चार अपराधियों को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद
अगस्त 22, 2025 | 22 Aug 2025 | 10:04 PM

पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर खूंटी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक कुलहुटु स्थित टोटो शो-रूम से चोरी किए गए सामानों को अपराधी रांची में बेचने की तैयारी कर रहे थे. इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक