न्यूज 11 भारत
बगोदर/डेस्क: बगोदर: बगोदर के अटका दुर्गा मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें इस वर्ष भी पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ शरदीय दुर्गा पूजा मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. बैठक में यह संकल्प लिया गया कि इस बार पूजा पंडाल को भव्य स्वरूप में तैयार किया जाएगा, जो राम मंदिर की तर्ज पर निर्मित होगा.
बैठक में पूजा कमिटी का गठन भी किया गया, जिसमें 33 सदस्यों को शामिल किया गया है. सहदेव मंडल को अध्यक्ष, महेंद्र साव को उपाध्यक्ष, सुरेश मंडल को सचिव, रमेश मेहता को सहसचिव तथा बिहारी लाल मेहता को कोषाध्यक्ष चुना गया.
इसके अलावा पदाधिकारियों के रूप में लक्ष्मण मंडल, मनोहर लाल, नवीन ठाकुर, अशोक मंडल, मदन मंडल, विकास दास और प्रकाश दास को भी जिम्मेदारी सौंपी गई. ग्रामीणों ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अटका दुर्गा पूजा सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी.
बैठक में कई ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक अपनी राय रखी और पूजा को सफल बनाने के लिए हर संभव योगदान देने का संकल्प लिया. आने वाले दिनों में पंडाल निर्माण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलग-अलग समितियां बनाई जाएंगी