संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क:- गावां बीडीओ महेंद्र रविदास ने बिरनी पंचायत के विभिन्न स्थानों में मनरेगा व 15 वीं वित्त द्वारा संचालित आम बागवानी, खेल मैदान, कुंआ आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कई स्थानों पर उन्होंने कार्य मे सुधार का भी निर्देश दिए. उन्होंने आम बागवानी में मजबूत घेराबंदी करने का भी निर्देश दिया. इससे पौधे को नुकसान नहीं पहुँचे.मौके पर उपस्थित रोजगार सेवक से कहा कि योजनाओं की नियमित जांच करें. स्थल पर गुणवत्ता युक्त व तय प्राकलन के अनुसार कार्य हो इसका ध्यान रखें. कार्य मे कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी. मौके पर बीपीओ विनय कुमार, ऐई संतोष कुमार, जेई मो रिजवान व रोजगार सेवक मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.