न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- दिल्ली के सीएम अपने रिपोर्ट कार्य को लेकर काफी चर्चा में हैं. शनिवार को सीएम को लड़क पर अचानक से अपना काफिला रोकना पड़ गया. सीएम रेखा गुप्ता ने देखा कि कार चलाते हुए एक व्यक्ति सड़क पर रोटी फैंक रहा था. इसी दृश्य को देख सीएम ने अपना काफिला रूकवा दिया और कार से उतर कर सीएम उस व्यक्ति के पास गईं. इस खबर की वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है.
सड़क पर रोटी न फेंके
सीएम ने बताया कि सड़क पर रोटी फेंकने से गाय सड़क पर आ जाते हैं. इसकी वजह से सड़क पर चलने वाले गाय व लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जान भी जा सकती है. एक बार सीएम के काफिले के आगे गाय का एक झुंड सामने आ गया था इसको लेकर सीएम ने अपना एक बयान दिया है सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि, 'आज राजधानी दिल्ली में भ्रमण के दौरान मैंने देखा कि एक व्यक्ति ने अपनी कार से रोटी सड़क पर फेंकी। संभवतः गाय को खिलाने के उद्देश्य से कार सवार शख्स ने ये रोटी सड़क पर फेंकी थी। मैंने गाड़ी रुकवाई और उस व्यक्ति से अपील करी कि कृपया ऐसा दोबारा न करें।'
रोटी सिर्फ भोजन नहीं बल्कि हमारी संस्कृति भी
सीएम ने ये भी कहा कि रोटी हमारे लिए केवल भोजन नहीं है बल्कि हमारी संस्कृति औऱ सम्मान भी. सड़क पर रोटी फेंकने से न केवल गायको खतरा है बल्कि रोड पर चलने वाले लोगों को भी इससे खतरा है. सड़क पर चलने वाले वाहन व लोग दोनों को खतरा है.
सीएम ने ये भी कहा कि अगर आप अन्न दान करना चाहते हैं तो इसका अपमान न करें, अगर आप पशुओं को भजन ही करवाना चाहते हैं तो किसी गौशाला में जाकर करें. यही हमारी जिम्मेवारी और संस्कृति की पहचान है.