न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान पर कुदरत का भी कहर बरस रहा हैं. भारत से सैन्य संघर्ष के बीच आज, शनिवार (10 मई) को पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. आज (10 मई) की सुबह 1:44 बजे (IST) पाकिस्तान में भूकंप आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 मापी गई हैं.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, शनिवार सुबह 1:44 बजे पाकिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. नुकसान या हताहतों की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. जिसका केंद्र 29.67 डिग्री उत्तर, 66.10 डिग्री पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर था.
EQ of M: 4.0, On: 10/05/2025 01:44:17 IST, Lat: 29.67 N, Long: 66.10 E, Depth: 10 Km, Location: Pakistan.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/jVl5Y73VF9
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) May 9, 2025
इससे पहले भी आए चुके है कई भूकंप
बता दें कि हाल के हफ्तों में पाकिस्तान में आया यह चौथा भूकंप है. यहां इससे पहले 5 मई को आये 4.2 तीव्रता के भूकंप सहित कई भूकंप आ चुके हैं. 5 मई को, पाकिस्तान में शाम 4:00 बजे 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी शुरुआत अफ़गानिस्तान की सीमा के पास ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के चित्राल जिले में हुई थी. उसी दिन पहले, अफ़गानिस्तान में दोपहर 12:35 बजे 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था.
वहीं, बीते 30 अप्रैल को रात 9:58 बजे 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र 31.08 डिग्री उत्तर और 68.84 डिग्री पूर्व में था और इसकी गहराई 50 किलोमीटर थी. हाल ही में आए सबसे शक्तिशाली भूकंप 12 अप्रैल को आए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई और यह 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर आया - जिससे संभावित झटकों की चिंता बढ़ गई.