न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत-पाकिस्तान के बीच लगातर गोलीबारी जारी हैं. इसी बीच पाकिस्तान ने भारत पर फतेह-1 मिसाइल से हमला कर दिया. भारत के एयर डिफेन्स सिस्टम ने पाकिस्तान के फतेह-1 को हवा में ही मार गिराया. ये मिसाइल भारत के पश्चिमी क्षेत्र के किसी क्षेत्र को निशाना बना रहा था. अब पाकिस्तान ने यह फैसला लिया है की शनिवार दोपहर तक उसके एयर डिफेन्स सिस्टम बंद रहेगे.
फ़तेह-1 मिसाइल क्या है?
फ़तेह-1 एक बैलिस्टिक मिसाइल है और साथ ही यह एक गाइडेड मल्टीपल लॉन्च रॉकेट भी हैं. फ़तेह-1 सारे एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है, इसकी रेंज लगभग 140 किलोमीटर की है. पाकिस्तान का फ़तेह-1 कई परमाणु हतिहर ले जाने के लिए सक्षम है, इसको ट्रक से भी लॉन्च किया जा सकता हैं.
पाकिस्तान का एयर डिफेंस बंद
भारत-पाकिस्तान के युद्ध के बीच पाकिस्तान ने एक बड़ा फैसला लिया है. पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस पूरी तरह बंद कर दिया है. शनिवार के दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है पाकिस्तानी सरकार ने. रफिकी और रावलपिंडी एयरबेस पर जब धमाका हुआ उसके बाद यह फैसला लिया गया हैं.
भारत में 32 एयरपोर्ट बंद किया गया
भारतीय सेना पाकिस्तान के हर हमले का मुहतोड़ जवाब दे रही हैं. सैन्य कार्यवाई अभी भी बॉर्डर पर जारी है, जिससे बॉर्डर पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई हैं. पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में सैकड़ों ड्रोन हमले किए है, अब सुरक्षा को देखते हुए देश के 32 हवाई अड्डों को 14 मई तक बंद किया गया है. रक्षा मंत्री तीनो सेनाओं के प्रमुख के साथ आज मौजूदा हालात पर बैठक करेंगे.