न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:गुजरात के समुद्री इलाकों में सुरक्षा के मद्देनज़र सतर्कता बढ़ा दी गई हैं. खासतौर पर तटीय जिलों में निगरानी तेज कर दी गई है. मरीन टास्क फोर्स ने जूनागढ़ के मांगरोल पोर्ट पर विशेष अभियान चलाया और मछुआरों की नावों की जांच और साथ ही उनसे पूछताछ भी की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके और कोई समुद्र के रास्ते घुसपैठ ना कर सके. गुजरात का तटीय क्षेत्र, पाकिस्तान की समुद्री सीमा से काफ़ी निकट हैं, वहां सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है और साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी तैनात हैं.
हर एक नावों की जांच
मरीन टास्क फोर्स के डिप्टी एसपी एसआर शर्मा के अंतर्गत इस अभियान को चलाया जा रहा हैं. मांगरोल के समुद्री तटीय में टास्क फोर्स की तैनाती कर दी गई हैं और सभी नावों की एक-एक कर बारीकी से जांच की जा रही हैं. साथ ही, स्थानीय मछुआरो से भी पूछताछ की जा रही हैं.
हर हारकर पर मरीन टास्क फोर्स की जांच
डिप्टी एसपी शर्मा का कहना है कि अभी स्थिति सामान्य है, हमारी नज़र हर हरकत पर है. और हमारी टीम किसी भी स्तिथि से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हमारे जवान पूरी निष्ठां से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और समुद्र के हर हिस्सों पर नज़र बनाये हुए हैं. मछुआरों से भी कहा गया है कि सतर्क रहे और कोई भी संदिग्ध गतिविधि हो तो तुरंत मरीन टास्क फोर्स को जानकारी दे. सुरक्षाबलों का उद्देश्य है कि समुद्री बॉर्डर से कोई घुसपैठ ना हो पाए.
आपको बता दें कि गुजरात की समुद्री बॉर्डर पाकिस्तान के समुद्री बॉर्डर से काफी नजदीक है और कई बार यहां से घुसपैठ की कोशिश की गई है इसीलिए सुरक्षाबल और सरकार समुद्री क्षेत्र में विशेष ध्यान दी जा रही हैं.