प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: जिला उपभोक्ता फोरम, हजारीबाग में सीसी संख्यादृ 3682025 के तहत बृजभूषण तिवारी ने वास्तु विहार, हजारीबाग परियोजना तथा कंपनी के प्रबंध निदेशक (कॉरपोरेट ऑफिस, पटना) को विपक्षी बनाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि विपक्षी ने अपार्टमेंट बंगला निर्माण में गंभीर लापरवाही बरती है और एग्रीमेंट (इकरारनामा) की शर्तों का उल्लंघन किया है. बुकिंग के समय 43 लाख की कीमत बताई गई थी, लेकिन बाद में विभिन्न मदों में अतिरिक्त चार्ज जोड़े गए. बृजभूषण तिवारी के अनुसार अब तक 31 लाख 20 हजार 900 रुपये का भुगतान किया जा चुका है.
शिकायत में कहा गया है कि निर्माण कार्य अत्यधिक विलंबित है, घटिया सामग्री का प्रयोग हुआ है, फ्लोर की ढलाई बराबर तरीके से न होकर तोड़ तोड़कर अलग-अलग की गई है, दीवारें टेढ़ी-मेढ़ी हैं, निर्माण गुणवत्ता सिस्टमैटिक नहीं है, और आज तक कोई भी मैप उपलब्ध नहीं कराया गया है. इससे पहले शिकायतकर्ता ने कंपनी को लीगल नोटिस भेजा था, जिसका उत्तर संतोषजनक नहीं रहा. अब उपभोक्ता फोरम में 31,20,900 रुपये की मूल राशि, ब्याज सहित वापसी, साथ ही मानसिक प्रताड़ना, आर्थिक हानि व कानूनी खर्च के रूप में क्षतिपूर्ति की मांग की गई है. शिकायतकर्ता ने निर्माण में गुणवत्ता की कमी, अतिरिक्त वसूली के दबाव, तथा अनुबंध की अवधि से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कार्य पूरा न होने को उपभोक्ता अधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन बताया है. इस मामले में अधिवक्ता राणा राहुल प्रताप ने शिकायतकर्ता की ओर कहा कि उनके मुवक्किल का केस एडमिशन हो चुका है और कोर्ट के निर्देशानुसार नोटिस की प्रक्रिया करना है.
यह भी पढ़े: स्कूल जाने का रास्ता खराब, मरम्मत के दौरान ग्रामीणों और अतिक्रमणकारियों में नोंक-झोंक