प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कोनहारा कला स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को आने जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए मुखिया अब्बास अंसारी और ग्रामीणों ने रास्ते में स्टोन डस्ट डालकर मरम्मत कर रहे थे. इसी बीच अतिक्रमणकारी इसरैल मियां पिता रहीम मियां और उनके पुत्र रेयाज अंसारी और ग्रामीणों के बीच नोंकझोंक हुई. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. मौके पर एएसआई उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने दलबल के साथ पहुंचकर मामला को शांत कराया. पुलिस ने जब अतिक्रमणकारी से उक्त भूमि का अंचल रिपोर्ट मांग की तो उन्होंने टालमटोल करते हुए एक माह का समय लिया. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका चंपा देवी ने इस मामले में डीसी और एसपी को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.
क्या कहते हैं मुखिया
मुखिया अब्बास अंसारी के मुताबिक नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कोनहारा कला के बच्चों को आने जाने के लिए खाता संख्या 22 प्लौट संख्या 2722 के रैयत फुशन सिंह ने 1.5 डिसमिल जमीन स्कूल को दान पत्र दिया है. जिसका 2025 तक का रसीद अंचल से निर्गत है. उक्त भूमि को अतिक्रमणकारी अपना जमीन बता रहा है. जबकि अंचल के रिपोर्ट में वह भूमि स्कूल का है. बताया कि अंचल के सरकारी अमीन के द्वारा चार बार मापी की गई है. इसमें इसरैल मियां का प्लौट 2720 और 2721 की रोड पर कुल चैड़ाई 35 फीट जबकि वह 40 फीट जमीन पर कब्जा कर लिया है. शेष 11 फीट स्कूल रास्ता को भी वह कब्जा करने का प्रयास कर रहा है. वहीं पूर्व मुखिया मुंशी पासवान ने कहा कि यह मामला पांच सालों से चल रहा है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के उदासीन रवैए के कारण अतिक्रमणकारी इसरैल मियां का मनोबल बढ़ रहा है.
स्कूली बच्चों पर भी कर चुके हैं पथराव
जानकारी के मुताबिक पिछले साल 24 अगस्त को स्कूल का रास्ता बंद करने के बाद बच्चे रोड पर ही प्रार्थना सभा कर रहे थे. इसी बीच अतिक्रमणकारी और उनके परिजनों ने पुलिस के समक्ष ही बच्चों पर पथराव करने लगे. इस घटना में छह स्कूली बच्चे और एक ग्रामीण चोटिल हो गये थे. ग्रामीणों के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद उसपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इससे ग्रामीणों और अभिभावकों में आक्रोश है.
यह भी पढ़े: रबदी पुल के पास अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस