न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- फिल्म ड्रिम गर्ल में एक्टर लड़की की आवाज निकालते हैं, पूजा नाम की सूरीली आवाज से लोग दीवाने हो जाते हैं. दुर्गेश नाम का एक इंजीनियर अपने एक सूरीली आवाज के जाल में फंसा कर दो दर्जन से अधिक लोगों को फंसा कर लाखों की ठगी करने की खबर आ रही है. आगरा क्राइम थाना में पुलिस ने उसे दबोच लिया है. एआई की मदद लेकर दुर्गेश ने अपने आवाज को और हाई टेक कर लिया था. दीपक सिंह के साथ लगभग 1.42 लाख की ठगी हुई है पुलिस ने बताया कि उनकी फेसबुक पर एक युवती के साथ दोस्ती हुई थी, फोन पर बात करते हुए उसने टेलीग्राम से जोड़ा. फिर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का झांसा भी दिया गया.
आरोपी पहले फेसबुक पर युवती का अकाउंट बनाता फिर युवकों को जाल में फंसाता फिर लड़की बनकर बात करता, न्यूड फोटो भी भेजता था ताकि सामने वाला जाल में फंसा रहे. एआई की मदद से टेलीग्राम ग्रुप में पोस्ट करता है. फिर निवेशकों के रकम को दूसरे को खाते में ट्रांसफर कर पैसे निकलवाता है.
शुरुआत में लगा कि गुर्गेश झूठ बोल रहा है फिर पुलिस ने युवती की आवाज में बात करवाया. फोन मिलाकर दिया फिर सुरीली आवाज में बात की. सामने वाले को कहा कि अपना ख्याल रखो. आरोपी का अंदाज देख पुलिस हैरान रह गई. उसके पास से मोबाइल के साथ साथ कई अवैध खाते की भी जानकारी मिली.