न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- कर्नाटक की राजधानी के एक इलाके में लावारिस सुटकेस मिलने के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है, पुलिस ने आनन फानन में जब सूटकेस को खल कर देखा तो उसमें एक लड़की की लाश मिली. सूटकेस मे जबरन एक लड़की के लाश को ठूंस कर बंद किया गया था. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस अफसरों ने ये शक जताया है कि लड़की को किसी दूसरी जगह पर कत्ल कर के लाश को सूटकेस में बंद करके चलती ट्रेन से फेंक दिया गया है.
बेंगलूरू पुलिस अधीक्षक सीके बाबा ने बताया कि एक अज्ञात लड़की की लाश सूटकेस में मिली है जिसकी उम्र 18 साल बताई जा रही है. पुलिस ने जांच के बाद कहा कि किसी ने चलती ट्रेन में सूटकेस को फेंका है. आमतौर पर ऐसे मामले रेलवे पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आते हैं, लेकिन हमारे क्षेत्र में इसका संभावित संबंध है तो इसलिए दखल कर रहे हैं.