न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः बुधवार को लगातार दूसरे दिन झारखंड शराब घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई की. बीते देर शाम जांच एजेंसी ने झारखंड बिवरेजेज कॉरपोरेशन के पूर्व जीएम सुधीर कुमार और वर्तमान जीएम सुधीर कुमार दास के अलावा शराब दुकानों के लिए मैनपावर सप्लायर कंपनी ‘विजन’ के एक स्थानीय प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह को हिरासत में ले लिया हैं. वहीं, इससे पूर्व मंगलवार को जांच एजेंसी ने सीनियर आईएएस अधिकारी और एक्साइज विभाग के पूर्व सचिव विनय चौबे और संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह को करीब साढ़े छह घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.
बुधवार को एसीबी की टीम ने एक्साइज विभाग के राज्य कार्यालय में छापेमारी कर वहां से कई फाइलें खंगालीं गई थी. इसी क्रम में झारखंड बिवरेजेज कॉरपोरेशन के पूर्व जीएम सुधीर कुमार और वर्तमान जीएम सुधीर कुमार दास से पूछताछ भी की गई थी और जिसके बाद एसीबी उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी.
बता दें कि अब तक की छापेमारी में प्रदेश में लगभग 100 करोड़ रुपए के शराब घोटाले की सूचना मिली हैं. इसको लेकर मंगलवार को राज्य सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग की इजाजत से एसीबी द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है.