संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क:- गावां में मनरेगा योजनाओं की स्वीकृति में बीपीओ द्वारा बीडीओ के नाम पर कमीशन वसुले जाने, मनरेगा योजना में मानव कार्य दिवस में लगातार कटौती के खिलाफ गुरुवार को मनरेगा मजदूरों के साथ पंचायत समिति सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान बीडीओ बीपीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई.
गावां उपप्रमुख नेहा कुमारी की अगुवाई में कई पंचायत समिति सदस्यों और मनरेगा मजदूरों ने गुरुवार की दोपहर लगभग 1 बजे प्रखण्ड मुख्यालय पहुंचे और मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बीडीओ बीपीओ योजना की स्वीकृति के नाम पर कमीशन लेना बंद करो, मनरेगा में कार्य दिवस का सृजन करो, बीडीओ-बीपीओ हाय-हाय, बीडीओ की मनमानी नहीं चलेगी, बीपीओ को बर्खास्त करो आदि नारे लगा रहे थे. कार्यक्रम के अंत में माले नेता नागेश्वर यादव और उपप्रमुख नेहा कुमारी की अगुवाई में एक शिष्टमंडल बीडीओ से मुलाकात कर मनरेगा योजना में ब्याप्त गड़बड़ियों में सुधार करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर जल्द मनरेगा में सुधार नहीं हुआ, तो मनरेगा मजदूर गैंता कुदाल के साथ प्रखंड मुख्यालय में धरना देने को बाध्य होंगे.
मनरेगा में इन गड़बड़ियों में सुधार का अल्टीमेटम
बीडीओ को सौंपे ज्ञापन में मनरेगा योजना में स्वीकृति के नाम पर बीडीओ-बीपीओ के नाम पर हो रहे 10 प्रतिशत की कमीशनखोरी पर लगाम लगाने, मनरेगा योजना की पुरानी योजनाओं को चालू रखने, प्रखंड के हरेक पंचायतों में प्रतिदिन 700 से 750 मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने आदि मांग शामिल है. मौके पर जिप सदस्य पवन चौधरी, पंचायत समिति सदस्य अखलेश यादव, दिनेश राजवंशी, अजीत तिवारी, पिंटू साव, अशोक यादव, अभिमन्यु यादव, अफजल रजा, प्रदीप चैधरी, नवल किशोर सिंह, अंकज सिंह, पवन सिंह, विशाल पांडेय, लोहा सिंह, रंजीत राम, रोहित यादव, पवन यादव समेत कई लोग मौजूद थे.