न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: प्लस टू उच्च विद्यालय बगोदर में प्रखंड स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका वर्गों में एकल एवं युगल कैटेगरी के मुकाबले हुए.
प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न सरकारी माध्यमिक, उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की टीमों ने हिस्सा लिया. अंडर-17 बालक एकल वर्ग में रवि कुमार (उ.उ.वि. देवराडीह), अंडर-17 बालिका एकल में कंचन कुमारी (उ.उ.वि. टुकटुको), अंडर-19 बालक एकल में कृष कुमार (प्लस टू उ.वि. बगोदर) तथा अंडर-19 बालिका एकल में सुनन कुमारी (कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बगोदर) विजेता घोषित की गईं.
वहीं, अंडर-17 बालक युगल वर्ग में अंकित कुमार राणा एवं करण कुमार और अंडर-19 बालिका युगल में नीतू कुमारी एवं पूनम कुमारी (प्लस टू उ.वि. बगोदर) विजेता बने. सभी विजेता एवं उपविजेताओं को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया.यह सभी खिलाड़ी अब आगामी 14 मई को जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी गणेश मुखर्जी, CRP बबलू कुमार, RT भागवत प्रसाद, तापेश्वर रजक, संतोष कुमार सिंह, रवि शंकर महतो, रंजीत कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार मंडल, पवन कुमार सिंह, भुनेश्वर प्रसाद महतो एवं देवेंद्र कुमार की अहम भूमिका रही.