भारत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: टुंडी थाना क्षेत्र के नावाटांड़ गांव में रविवार को ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की एक टीम ने पुलिस की कथित पिटाई से मारे गए पिंकू दास उर्फ संजय दास के परिजनों से मुलाकात की. टीम ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया.
टीम का नेतृत्व पूर्व जिला परिषद सदस्य और फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने किया. उनके साथ खीरू दास, मनोज यादव, दशरथ पंडित समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. मुलाकात के बाद जारी प्रेस बयान में इस घटना को पुलिस विभाग के लिए 'कलंक' बताते हुए दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की गई.
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से न्याय की गुहार
राजेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी गिरिडीह और धनबाद के उपायुक्तों को पत्र भेजेगी और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करेगी. चूंकि घटना गांडेय विधानसभा क्षेत्र में हुई और मृतक टुंडी का निवासी था, इसलिए दोनों क्षेत्रों के विधायकों-जो सत्ताधारी झामुमो से हैं -से भी हस्तक्षेप की अपेक्षा की जा रही है.उन्होंने कहा कि अगर राज्य प्रशासन से न्याय नहीं मिला तो राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग और मानवाधिकार आयोग से भी शिकायत की जाएगी.
प्रशासनिक वादों को तत्काल लागू करने की मांग
राजेश यादव ने घटना के बाद हुए जनआंदोलन के दौरान प्रशासन द्वारा किए गए वादों को शीघ्र लागू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी और प्रशासनिक सहायता दी जानी चाहिए.मौके पर मनोज कुमार, शिवलाल राम समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.